IND बनाम NZ: सुपर ओवर में सुपर डुपर दिखी टीम इंडिया, रोमांच भारत ने फिर दी पटखनी

टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टी 20 मुकाबले में सुपर ओवर के जरिए मैच गंवाने वाली न्यूजीलैंड की टीम को चौथे मुकाबले में भी उसी स्थिति का सामना करना पड़ा। टी 20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब दो मैचों का फैसला लगातार दो बार सुपर ओवर के जरिए किया गया। न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में एक विकेट पर 13 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 14 रन का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को भारत ने हासिल करके चौथे मैच में जीत दर्ज की। इस जीत के बाद टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी 20 सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली।
India win!
KL Rahul and Virat Kohli ensure yet more heartbreak for New Zealand.#NZvIND pic.twitter.com/Tedlk5Niak
— ICC (@ICC) January 31, 2020
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने भी 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन ही बनाए। इस मुकाबले में जीत के लिए न्यूजीलैंड की टीम को एक गेंद पर दो रन बनाने थे, लेकिन शार्दुल की गेंद पर सैंटनर एक रन ही लेने में कामयाब रहे और रन आउट हो गए। इसके बाद मैच सुपर ओवर में पहुंच गया।
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी
कोलिन मुनरो और टिम साइफर्ट बल्लेबाजी के लिए आए। साइफर्ट आउट हुए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने ओवर फेंका।
पहली गेंद- बुमराह की गेंद पर साइफर्ट ने दो रन लिए। श्रेयस अय्यर ने कैच छोड़ा।
दूसरी गेंद- बुमराह की गेंद पर साइफर्ट ने चौका लगाया।
तीसरी गेंद- बुमराह की गेंद पर साइफर्ट ने दो रन लिए। केएल राहुल ने कैच छोड़ा।
चौथी गेंद- बुमराह की गेंद पर साइफर्ट आउट हुए। उनका कैच वाशिंगटन सुंदर ने लपका।
पांचवीं गेंद- बुमराह की गेंद पर कोलिन मुनरो ने चौका लगाया।
छठी गेंद- बुमराह की आखिरी गेंद पर एक रन बना।
भारत की बल्लेबाजी
भारत की तरफ से बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली और केएल राहुल उतरे। के एल राहुल के आउट होने के बाद संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए उतरे। न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी के लिए टिम साउथी को फिर से मौका दिया गया जिन्होंने पहले मैच में अपनी टीम को हार दिलाई थी।
पहली गेंद- टिम साउथी की गेंद पर केएल राहुल ने छक्का जड़ दिया।
दूसरी गेंद- टिम साउथी की गेंद पर केएल राहुल ने चौका लगाया।
तीसरी गेंद- टिम साउथी की गेंद पर केएल राहुल कैच आउट हुए।
चौथी गेंद- टिम साउथी की गेंद पर विराट कोहली ने दो रन लिए।
पांचवीं गेंद- टिम साउथी की गेंद पर विराट ने चौका लगाकर मैच जीता।