IPL 13 को लेकर इन टीमों ने जारी किया शेड्यूल, ये टीम होगी सबसे खतरनाक

इंडियन प्रीमियर लीग 13 को लेकर तैयारियां हो चुकी हैं। कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई और बैंगलोर ने अपना शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग भारत में एक पेशेवर ट्वेंटी 20 क्रिकेट लीग है जो भारत के आठ अलग-अलग शहरों का प्रतिनिधित्व करने वाली आठ टीमों द्वारा हर साल मार्च या अप्रैल और मई के दौरान किया जाता है। लीग की स्थापना भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2008 में की थी।
नंबर 1 सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI
टीम में जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कॉल जैसे खिलाड़ी खेल सकते हैं|
नंबर 2 राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग XI
कोलकाता टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक होंगे| इस टीम में रोबिन उथप्पा, जोस बटलर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रियान पराग, मनन वोहरा, अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट खेल सकते हैं|
नंबर 3 किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग XI
इस बार आर अश्विन की जगह के एल राहुल को कप्तान बनाया गया है| केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, मनदीप सिंह, के गोथम, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी, ईशान पोरेल, शेल्डन कॉटरेल टीम में खेल सकते हैं।
नंबर 4 दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI
इस बार दिल्ली की टीम सबसे मजबूत नजर आ रही है| टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं| पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, जेसन रॉय, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा अंतिम 11 का हिस्सा हो सकते हैं|