जापान के PM शिंजो आबे ने तबीयत ठीक नहीं होने के कारण दिया इस्तीफा
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपनी सेहत कारणों को लेकर इस्तीफा दिया है। जानकारी के मुताबिक, शिंजो आबे बीमार चल रहे हैं। शिंजो आबे ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री के पद से हटने का फैसला किया है।
बताया जा रहा है कि आबे पुरानी बीमारी अल्सरेटिव कोलाइटिस से जूझ रहे हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री शिंजो आबे के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें हफ्तों से लग रही हैं, लेकिन हाल ही में लगातार तेज बुखार आने की वजह से वह जांच के लिए दो बार अस्पताल गए।
Japan's Prime Minister Shinzo Abe resigns
Read @ANI Story | https://t.co/7frvfrxk1W pic.twitter.com/4BfZXbbIsN— ANI Digital (@ani_digital) August 28, 2020
आबे ने कहा कि मैं अपनी इस बीमारी के लिए एक नया ट्रीटमेंट करा रहा हूं, जिसमें नियमित रूप से जांच और देखरेख की जरूरत है। मैं अपने ट्रीटमेंट के दौरान अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए पर्याप्त समय नहीं दे पाऊंगा।
शिंजो आबे ने आगे कहा कि ‘अब जब मैं विश्वास के साथ लोगों से मिले जनादेश को पूरा करने में सक्षम नहीं हूं, तो मैंने फैसला किया है कि मुझे अब प्रधानमंत्री के पद पर बने नहीं रहना चाहिए। बताया जा रहा है कि आबे तब तक पद पर बने रहेंगे, जब तक कि उनकी सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी एक उत्तराधिकारी नहीं चुन लेती। बता दें कि पीएम पद के लिए चुनाव पार्टी के सांसदों और सदस्यों के बीच ही होने की संभावना है।