सचिन पायलट के तेवर पड़े नरम, जल्द खत्म हो सकता है राजस्थान सरकार का मतभेद

राजस्थान में काफी समय में चल रहा सियासी ड्रामा अब जल्द ही खत्म हो सकता है। क्योंकि अब गांधी परिवार सक्रिय हो गया है। सोमवार को सचिन पायलट ने राहुल गांधी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की। ये मुलाकात करीब डेढ घंटे तक चली। 14 अगस्त से शुरू होने वाले राजस्थान विधानसभा के सत्र से पहले सचिन पायलट, गांधी परिवार की पहल पर मुलाकात करने पहुंचे थे।
Sachin Pilot met AICC senior leaders y'day & meeting was fixed with Rahul Gandhi. Today Rahul Gandhi met Pilot, Priyanka GV was also there. Pilot explained the circumstances in which he took the decision & that he did nothing against Congress he was opposing Ashok Gehlot: Sources https://t.co/gUAAUDhYeP
— ANI (@ANI) August 10, 2020
जानकारी के मुताबिक, राहुल और प्रियंका गांधी के सामने पायलट ने विस्तार से अपना पक्ष रखा और फिर पार्टी के दोनों शीर्ष नेताओं ने उनकी चिंताओं के निदान का भरोसा दिलाया। राजस्थान में सत्ता के नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर बगावती तेवर अख्तियार करने वाले सचिन पायलट के साथ गांधी परिवार की मीटिंग हुई।