SSR: भाई शोविक के बाद रिया पर शिकंजा, ड्रग्स खरीदने-बेचने का काम करती थीं रिया चक्रवर्ती

दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में शुक्रवार देर शाम एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही एनसीबी ने सैमुयल मिरांठा को भी गिरफ्तार किया था। आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। भाई शोविक के बाद अब रिया चक्रवर्ती पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। जांच के दौरान रिया के व्हाट्सएप चैट से उनकी पोल खुलती नजर आ रही है।
सेंट्रल इनवेस्टिगेशन एजेंसीज ने PMLA के प्रावधान के तहत अपनी जांच में ये पाया है कि ऊपरी तौर से रिया चक्रवर्ती का इनवॉल्वमेंट ड्रग्स खरीदने, बेचने और उसका इस्तेमाल करने में था। जबकि रिया ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान रिया ने ड्रग्स लेने की बात को पूरी तरह नकार दिया था और कहा था कि ड्रग्स से दूर-दूर तक उनका कोई वास्ता नहीं है और उन्होंने कभी भी ड्रग्स नहीं लिया।
रिया चक्रवर्ती के व्हाट्सएप चैट से इस बात का खुलासा होता है कि उन्होंने कॉन्ट्राबैंड्स प्रोडक्ट्स को खरीदा है, बेचा है, इस्तेमाल किया है जो नार्कोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज एक्ट, (NDPS) 1985 के दायरे में आता है। अब रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें आने वाले समय में और बढ़ सकती हैं। रिया मामले की शुरुआत से ही शक के दायरे में हैं। ऐसे में उनकी कथनी और करनी में समानता का आभाव आने वाले वक्त में उनके लिए एक बड़ी मुसीबत बन सकता है। सुशांत सुसाइड मामले में जबसे ड्रग्स एंगल सामने आया है तबसे मामले में तेजी देखने को मिली है।