SSR: शोविक की गिरफ्तारी पर सुशांत ने बहन कीर्ति ने दिया ये रिएक्शन

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एनसीबी ड्रग्स एंगल के आने पर काफी एक्टिव दिखाई दे रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ़्तारी पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का रिएक्शन आया है।
सुशांत की बहन कीर्ति ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि “आपका शुक्रिया भगवान, हम सभी को सच की राह में मार्गदर्शित करते रहें।’ इस ट्वीट के साथ श्वेता ने कई हैशटैग का भी इस्तेमाल किया जिसमें जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत, ग्रेट स्टार्ट एनसीबी, वारियर्स फॉर एसएसआर शामिल है।
Thank you God 🙏Keep guiding all of us in the direction of TRUTH! #JusticeForSushantSinghRajput #GreatStartNCB #Warriors4SRR #Flag4SSR pic.twitter.com/KGaL8gkuBE
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) September 4, 2020
आपको बता दें की एनसीबी अधिकारियों के मुताबिक शौविक और सैमुअल दोनों को 10 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। इससे पहले दिन में, एनसीबी ने शोविक और मिरांडा के घरों में भी तलाशी ली थी। उन्होंने शोविक का लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया। एनसीबी ने एक अदालत को यह भी बताया था कि शोविक ड्रग पेडलर अब्दुल बासित परिहार से गांजा मंगवाता था और उसे गूगल पे के माध्यम से भुगतान करता था।