SSR: DRDO गेस्ट हाउस से बाहर निकलीं रिया, CBI ने सुशांत के डिप्रेशन और पैसों को लेकर की पूछताछ

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने दूसरे दिन भी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की। बता दें कि सीबीआई ने करीब 7 घंटे तक रिया से सवाल-जवाब किए। रिया से सुशांत के डिप्रेशन और पैसों को लेकर पूछताछ हुई। रिया चक्रवर्ती मुंबई पुलिस की सुरक्षा में निकलीं। सीबीआई ने रिया से कई कागजात मंगवाए थे। सिद्धार्थ पिठानी, मिरांडा, नीरज के सामने भी रिया से पूछताछ हुई। ख़बर के मुताबिक, सीबीआई कल फिर रिया से पूछताछ कर सकती है।
#SushantSinghRajputDeathCase: Mumbai Police escorts Rhea Chakraborty and her brother Showik Chakraborty to their residence. pic.twitter.com/RFShaLPwAd
— ANI (@ANI) August 29, 2020
गौरतलब है कि 14 जून को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके मुंबई वाले घर में पंखे से लटका मिला था। शुरुआती में तो यह खुदकुशी का मामला माना जा रहा था। लेकिन कुछ दिनों बाद सुशांत के पिता केके सिंह ने सुशांत के गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज करवाई थी। रिया पर सुशांत के पैसे हड़पने, खुदकुशी के लिए उकसाने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। फिलहाल मामले की जांच सीबीआई कर रही है।