SSR: NCB के इन 19 सवालों का कल सामना करेंगी रिया चक्रवर्ती

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में किला कोर्ट ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती को और दोस्त सैमुएल मिरांडा को 9 सितंबर तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है। NCB ने कोर्ट से शोविक और मिरांडा को रिमांड देने का आग्रह किया था। इसके बाद कोर्ट ने दोनों को 9 सितंबर तक कस्टडी में रखने का आदेश कोर्ट ने दिया। अब बताया जा रहा है कि इस मामले में रिया चक्रवर्ती को समन भेजा गया है।
रिया रविवार को NCB के सामने पेश हों। NCB के अधिकारी मुथा अशोक जैन ने बताया कि रिया और शोविक का सामना दीपेश सिंह से करवाया जाएगा। इसके अलावा NCB रिया से क्या सवाल पूछ सकती है वो हम आपको बता रहे हैं? NCB की जांच में जो कुछ भी निकला है उसको देखते हुए ये वो संभावित सवाल हैं जो रिया से पूछे जा सकते हैं।
1 – ये जो आपकी वाट्सएप्प चैट सामने आई है वो क्या आपने खुद की थी, अगर हां, तो किस किस के साथ ड्रग्स को लेकर चैट की थी ?
2 क्या आप खुद भी ड्रग्स का लेती है, अगर हां, तो कौन-कौन सी ड्रग्स का सेवन करती है ?
3 आपके मोबाइल व्हाट्सअप चैट्स सबूत है की आप न केवल ड्र्ग्स की खरीद फरोख्त कर रही थी बल्कि खुद ड्रग्स का सेवन कर रही थी।?
4 आप किस किस के लिए ड्रग्स मंगवाती थी औऱ किस किस के जरिये ड्रग्स मंगवाती थी है? और पैसों का भुगतान कौन और कैसे किया जाता था ?
5 आपकी 15 मार्च की शोविक के साथ की चैट्स में आप किस के लिये बड्ड की डिमांड कर रही है ?
6 आपने अपने जीवन मे पहली बार कब और कौन सी ड्रग्स का सेवन किया था ?
7 आपका भाई आपके कहने पर ड्रग्स लाता था या आपने शोविक के संपर्क में आने के बाद ड्रग्स लेना शुरू किया था ?
8 सुशांत ड्रग्स का सेवन करते है इस बात का पता आपको सबसे पहले कब पता चला ?
9 अगर सुशांत ड्रग्स लेते थे तो आपने उन्हें रोका क्यों नहीं? आप क्यों अपने भाई के जरिये सुशांत के लिए ड्रग्स मंगवाती थी ?
10 क्या सुशांत खुद भी किसी से ड्रग्स मंगवाते थे तो वो कौन है जिसके जरिये सुशांत ड्रग्स मंगवाते थे ?
11 अगर सुशांत भी ड्र्ग्स का सेवन करते थे तो उन्हें ड्रग्स कौन कौन लोग सप्लाई करते थे ?
12 अगर आपको पता था सुशांत की तबीयत ठीक नही है फिर आपने उन्हें ड्र्ग्स का सेवन करने से रोका क्यो नहीं?
13 आपने आज तक कौन कौन सी ड्र्ग्स और किस किस के जरिये खरीदी है ?
14 जिस तरह आपका भाई शोविक मुनाफे के लिए ड्रग्स को आगे सप्लाय कर रहा था उसी तरह आप भी ड्र्ग्स के जरिये पैसा कमा रही थी क्या ?
15 आपने ड्र्ग्स खरीदने के लिए किस के पैसे का इस्तेमाल किया ?
16 बॉलीवुड में वो कौन-कौन लोग है जो पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करते है ? आपके भाई ने कई लोगों के नाम बताए है। हम आपके मुहं से सुनना चाहते है ?
17 आपने अपने भाई शोविक के जरिए कौन कौन सी ड्रग्स कितनी बार मंगवाई है ?
18 सैमुअल मिरांडा के जरिये क्या सीधे कभी अपने ड्रग्स मंगवाई है या हमेशा शोविक के जरिये ही मंगवाती थी ?
19 आप, सुशांत, और शोविक ड्रग्स का सेवन करते थे ये बात किस किस को पता थी ? क्या आपने कभी दीपेश से भी ड्रग्स मंगवाई है ?