Tik tok स्टार ने अधिकारी पर की चप्पलों और थप्पड़ों की बरसात, देखें VIDEO

टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद सोनाली एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। वीडियो में सोनाली फोगाट मार्केट कमेटी के ऊपर थप्पड़ और चप्पलों की बारिश करती दिखाई दे रही हैं।
बता दें कि हरियाणा के हिसार के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने एक मामूली विवाद के चलते अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल, सोनाली फोगाट हिसार में एक अनाज मंडी का जायजा लेने पहुंची थीं. वहां उनकी मार्केट कमेटी के सेक्रेट्री सुल्तान सिंह से तू-तू मैं-मैं हो गई। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि सोनाली ने सभी के सामने उस अधिकारी को थप्पड़ लगा दिया।
वायरल वीडियो में अधिकारी सोनाली को बार-बार रोकने की कोशिश कर रहा था, लेकिन नेता इतनी ज्यादा भड़की हुई थीं कि उन्होंने उस अधिकारी पर हाथ उठा दिया। सोनाली बहस के दौरान लगातार अधिकारी को डांटती दिख रही हैं। अब मंडी में ऐसा क्या हुआ कि सोनाली को इतना गुस्सा आ गया, ये वजह अभी तक साफ नहीं है।
इस घटना के सामने आने के बाद कांग्रेस ने हरियाणा की खट्टर सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि खट्टर सरकार के नेताओं के घटिया कारनामे, मार्केट कमेटी सचिव को जानवरों की तरह पीट रही हैं आदमपुर, हिसार की भाजपा नेता। क्या सरकारी नौकरी करना अब अपराध है? क्या सीएम मनोहर लाल खट्टर कार्रवाई करेंगे? क्या मीडिया अब भी चुप रहेगा?
खट्टर साहेब,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 5, 2020
क्या हरियाणा के कर्मचारी आपके नेताओं से अपमानित हो थप्पड़-चप्पल खाने के लिए हैं?
क्या हरियाणा के कर्मचारी भाजपा के नौकर हैं?
क्या कर्मचारी जानवर हैं?
कार्यवाही कब करेंगे?
जान लें,
हरियाणा की जनता आपको माफ़ नही करेगी। pic.twitter.com/75u8VFq3Jj
गौरतलब है कि टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ा था लेकिन सोनाली चुनाव जीत नहीं पाईं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उस समय चुनाव प्रचार के दौरान सोनाली की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रही थीं, उसी के चलते उन्हें टिक टॉक स्टार भी कहा जाने लगा था।