UPSC के नतीजे आने पर बोले PM मोदी, कहा-‘जीवन कई अवसरों…’

UPSC 2019 की परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। यूपीएससी की परीक्षा में प्रदीप सिंह ने टॉप किया है। वहीं, जतिन किशोर ने दूसरा और प्रतिभा वर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया है। प्रतिभा ने महिलाओं में टॉप किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर टॉपर्स को शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि ”सिविल सेवा परीक्षा, 2019 को सफलतापूर्वक पास करने वाले सभी प्रतिभाशाली युवाओं को बधाई! सार्वजनिक सेवा में एक रोमांचक और संतोषजनक कैरियर आपका इंतजार कर रहा है। मेरी शुभकामनाएं।” पीएम मोदी ने आगे लिखा, ” जीवन कई अवसरों से भरा हुआ है। आप में से हर एक छात्र मेहनती है। आपके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”
For those youngsters who did not get the desired result in the Civil Services Examination, 2019, I would like to tell them- life is full of several opportunities. Each and every one of you is hardworking and diligent. Best wishes for all your future endeavours.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 4, 2020
बता दें कि इस साल परीक्षा प्रक्रिया काफी लंबी चली जो पिछले साल फरवरी में शुरू हुई थी और इस साल अगस्त में बचे हुए साक्षात्कार पूरे होने के साथ संपन्न हुई। इस प्रकार नतीजे आने में करीब 18 महीने लग गए। कोरोना के कारण इस बार यह प्रक्रिया इतनी लंबी खिंच गई थी। बता दें कि इस साल यूपीएससी परीक्षा 2019 में कुल 829 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है। जिनका ब्रेकअप कैटेगरी वाइज़ इस प्रकार है–
जनरल – 304
ईडब्ल्यूएस – 78
ओबीसी – 251
एससी – 129
एसटी – 67